मुरादाबाद | UPUKLive
गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर समाज का क्रुर चेहरा देखने को मिला है. घटना के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे ड्यूटी करने गये रेलकर्मी डालचंद को वाशिंग लाइन क्षेत्र की झाड़ी में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई थी वह फौरन वहां पहुंचा तो देखा कूड़े के ढेर में लाल रंग के कपड़े में लिपटी नन्नी सी जान हाथ पैर हिला रही थी.
इसके बाद गेगंमेन ने फौरन फोन करके पुलिस को सूचना दी आनन फानन में जीआरपी महिला पुलिस कर्मियों ने बच्चे को उठा लिया और थाने ले आई. एसएसआई पंकज पंत ने बताया कि मासूम कोें जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।