काशीपुर | UPUKLive
बछड़े का वध करने को ले जाने की आशंका के चलते कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को जानवर समेत पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना आईटीआई अंतर्गत पैगा चैकी क्षेत्रा के ग्राम बांसखेड़ा खुर्द में आज प्रातः युवक एक बछडे़ को रस्सी से बांध्कर अपने साथ ले जा रहा था, कि कुछ ग्रामीणों को उस पर उक्त जानवर को वध् के लिये ले जाने का शक होने पर उन्होंने उक्त युवक को मय जानवर के पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उक्त जानवर को ग्राम बांसखेड़ा निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है। युवक द्वारा बताये व्यक्ति से जानकारी लेने पर उसने कोई भी जानवर बेचने से सापफ इनकार कर दिया, जिस पर ग्रामीणों ने उसे चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पकडे़ गये युवक ने अपनी पहचान ग्राम गुलड़िया निवासी इरफान पुत्र बुन्दु के रूप में कराई। बाद में उसने बताया कि वह उक्त जानवर को पालने के लिए लेकर आया है। चौकी पुलिस ने इस बाबत उससे लिखित में लेते हुए समय-समय पर उसकी जांच करने को कह कर छोड़ दिया।