Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

यूपीयूकेलाइव का एक साल मुकम्मल, पाठकों का आभार

$
0
0
लखनऊ | UPUKLive

आज से पूरे एक साल पहले भीड़ से अलग हटकर अलग काम करने के जुनून के साथ हमारी टीम आपके बीच पहुंची थी। UPUKLive की शुरूआत अब से एक साल पहले 29 अप्रैल 2015 को की गयी थी। कई खबरों पर आए पाठकों के जबरदस्त रेसपांस ने हमें जो ऊर्जा दी, उसे बयां कर पाना काफी मुश्किल है। 

हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि सऊदी अरब, यूएस, कतर, कुवैत, ओमान, मलेशिया आदि देशों में यूपीयूकेलाइव पढ़ा जाने लगा और आज सऊदी अरब में रोजगार को गए लोगों के लिए अपने शहर व कस्बों की खबरों के लिए यूपीयूकेलाइव एक अहम स्त्रोत है।
आपके इस प्यार के लिए हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।  

29 अप्रैल 2015 को बहुत छोटे स्तर पर हमने इस सफर की शुरूआत की थी। रात-रात भर जागकर हमारे सहयोगियों ने काम किया। हर सेकंड को चैलेंज मानते हुए हमने कभी खबरों को गैर-जरूरी नहीं समझा। जिन खबरों के लिए आपको अगली सुबह का इंतजार करना पड़ता था, हमने वो सब खबरें सबसे पहले आपके हाथ में पहुंचायीं। हमने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा पाठकों ने हमारी खबरों को पसंद किया। बेबाक, निष्पक्ष तरीके से लिखी गयी खबरों की जितनी सराहना हुई, कई बार उतनी आलोचना भी हुई।

हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विश्वभर में आज हमारी खबरें पढ़ी जाती हैं। हमें सऊदी अरब में रोजगार को गए हिंदुस्तान के तमाम लोगों के मैसेज भी मिले, जिनका कहना था कि उन्हें हमारी खबरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। यकीं मानिए यही लोगों का प्यार है जो हमें हर दम कुछ नया करने का जज्बा देता है। 

इसके लिए हम आपके आभारी हैं, और उम्मीद करते हैं भविष्य में भी आपका सहयोग हमें यूं ही मिलता रहेगा। अगर आपके आसपास कुछ भी गलत हो तो हमें बेझिझक ईमेल कर सकते हैं। सिर्फ गलत ही क्यों कोई अच्छा काम करे तो उसे भी हमें प्रकाशित करने में बेहद खुशी होगी। आपके सुझाव हमारे लिए अमूल्य हैं, इसलिए अगर मन में कुछ भी हो तो हमें लिख भेजें। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>