मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में दो दिवसीय इज्तिमा बुधवार से शुरू हो जाएगा। मंगलवार को इसकी तैयारियां देर रात तक जारी हैं। इज्तिमा का आयोजन मुरादाबाद हाइवे पर किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को पंडाल लगाया जा चुका है। तकरीर का सिलसिला बुधवार को शुरू हो जाएगा जो गुरूवार तक चलेगा। गुरूवार को दुआ के साथ इज़्तमा सम्पन्न होगा। जिसके बाद यहां से तब्लीगी जमातों की रवानगी होगी।