नई दिल्ली। केरल हाई कोर्ट ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट-2016 के लिए मुस्लिम लड़कियों को हिज़ाब पहनने की इजाजत दे दी है। शर्त बस ये है कि वो तलाशी के लिए एग्जाम सेंटर पर आधे घंटे पहले पहुंच जाएं।
हाई कोर्ट जज जस्टिस मुहम्मत मुश्ताक ने ये आदेश आमना बिंट बशीर की याचिका पर दिया है। याचिका में AIPMET-2016 के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के ड्रेस कोड को चुनौती दी गई थी।
जज ने इस शर्त पर याचिका मंजूर कर ली कि लड़कियों को एग्जाम हॉल में आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इनविजिलेटर तलाशी ले सके। याचिका दायर करने वाले पक्ष का तर्क था कि AIPMET-2016 के बुलेटिन में ड्रेस कोड को लेकर जो भी इंस्ट्रक्शंस दी गई हैं, वो धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है।
अदालत ने CBSE को AIPMET में मुस्लिम लड़कियों को हिज़ाब पहनने देने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल, केरल हाई कोर्ट की सिंगल जज बेंच दो मुस्लिम लड़कियों को AIPMT-2015 में हिज़ाब पहनने की अनुमति दी थी।