मुंबई। दूर से रंगीन नजर आने वाली बॉलीवुड की दुनिया से एक बार फिर ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। लोखंडवाला की सड़कों पर 25 साल की एक अभिनेत्री को भीख मांगते हुए देखा। इतना ही नहीं उन्हें चोरी करते हुए भी पकड़ा।
आसपास के लोगों को भी इस मॉडल और ऐक्ट्रेस को पहचानते हुए देर नहीं लगी। ये मशहूर ऐक्ट्रेस है मिताली शर्मा। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली मिताली भोजपुरी फिल्मों के साथ कई नामी-गिरामी मॉडलिंग असाइनमेंट भी कर चुकी हैं। लेकिन कुछ महीनों से उन्हें असाइनमेंट मिलने बंद हो गए, जिसके चलते उनकी आर्थिक हालात बिगड़ती गई।
जानकारी के अनुसार मिताली की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी हालात देखकर लगता है कि उन्होंने पिछले एक दिन से कुछ भी नहीं खाया था। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि वो पिछले 2-3 दिनों से घर के बाहर ही रह रही है। मिताली की बिगड़ती दिमागी हालत देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।