Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

'कुरान'नहीं जानने वालों को लड़ाका बनाता है IS

$
0
0
लंदन।  अगर आप 25 से 30 साल की उम्र के युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं, शादीशुदा नहीं हैं और कुरान के एक्‍सपर्ट नहीं हैं तो दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस आपको अपना लड़ाका बनाने के लिए बरगला सकता है। दरअसल, आईएसआईएस के हजारों लड़ाकों की प्रोफाइल अमेरिका के हाथ लगी है और इसमें ये बातें सामने आईं हैं।

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस में लड़ाकों की भर्ती से जुड़े हजारों डॉक्‍युमेंट्स लीक हुए हैं जो इस संगठन की अंदरूनी बातों की जानकारी देते हैं। अमेरिकी सेना के आतंकवाद निरोधी केंद्र (सीटीसी) का कहना है कि ये सभी डॉक्‍युमेंट्स बिल्‍कुल सही हैं और इससे 2013 और 2014 के दौरान आईएसआईएस जॉइन करने वाले 4,188 आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिलती है।
एक्सपर्ट्स ने कहा, 'इस्लामिक स्‍टेट और इसमें विदेशी लड़ाकों की भर्ती संबंधी जानकारियों को समझने के लिए ये डेटा काफी अहम हैं।'इस डेटा से पता चलता है कि इस आतंकवादी संगठन में हर लड़ाके की भर्ती के लिए एक विशिष्‍ट फॉर्म होता है जिसमें उनके असली नाम और बदले हुए नामों, उम्र, एजुकेशन के स्‍तर, राष्‍ट्रीयता आदि का जिक्र होता है।

डेटा से पता चलता है कि भर्ती के दौरान हर शख्‍स से पूछा जाता है कि वह लड़ाका बनना चाहता है, आत्‍मघाती बॉमर या फिर आत्‍मघाती हमलावर। इसमें पाया गया कि ज्‍यादातर लड़ाकों ने आत्‍मघाती बनने का फैसला लिया। भर्ती के दौरान ज्‍यादातर लड़ाकों की उम्र 26 से 27 साल के बीच पाई गई। इसमें यह भी पाया गया कि आईएसआईएस ने अपने मकसदों को पूरा करने के लिए कुरान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और ऐसे जबर्दस्‍त हिंसात्‍मक कार्य किए जिनकी इजाजत कुरान नहीं देता।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>