मुरादाबाद | UPUKLive
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवदबाला अनिल कुमार महनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है मजदूरी के सिलसिले मे अनिल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मे काम करने गया था लेकिन ठेकेदार ने कई माह काम कराने के बाद भी अनिल को मजदूरी के पैसे नही दिये जिसके बाद अनिल निराश होकर घर लोट आया।
अनिल के मुताबिक उसकी पत्नी उसपर ठेकेदार से मजदूरी के पैसे लाने की ज़िद कर रही थी जबकि ठेकेदार अनिल को पैसे नही दे रहा था इसी विवाद मे अनिल की पत्नी शीतल ने शुक्रवार की दोपहर दो बच्चों व् खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली घर मे मौजूद अनिल ने बच्चों को बचा लिया लेकिन ख़ुद व शीतल बुरी तरह झुलस गये ग्रामीणों ने दोनों को राजकीय समुदायिक केंद्र मे भर्ती कराया जहा उनका उपचार चल रहा है।वही आरोपी ठेकेदार पर गांव के ही अन्य दर्जनों ग्रामीणों के लाखों रूपये है।