सूरत।ऊघना इलाके में एक लड़की ने वात्सल्य अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस के हाथ अब एक सुसाइड नोट लगा है। यह सुसाइड नोट लड़की की स्कूटी की डिक्की से बरामद हुआ है।
सुसाइड नोट में उसने लिखा, थैंक्यू, मुझे पालने के लिए। आपने मुझे दो ऑप्शंस दिए थे.. शादी के लिए दो साल का वेट करो या फिर ब्रेकअप ले लो। मैं दो साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी और मेरे पास एक ही ऑप्शन था। आप लोग जब यह लेटर पढ़ेंगे, तो मेरा ऑप्शन आपको पता चल जाएगा।
लड़की ने लिखा कि मम्मी, आपके रोज-रोज के ताने सुनकर मैं थक गई हूं। अब मुझमें हिम्मत नहीं बची। भाई जिगर, तू बड़ा होकर अच्छा नाम करना। मम्मी-पापा को हैप्पी रखना। और हां, मेरी मौत के बाद अंतिम क्रिया में खर्च मत करना। इसके बजाए गोवा जाकर एक-एक पैग लगा लेना। लव यू मम्मी-पापा, भाई और दादा।
बता दें कि दीपसागर सोसाइटी में रहने वाली दिव्या बोरखतरिया (20) बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। दिव्या के पिता पेशे से रत्न कलाकार हैं। दिव्या टैलेंटेड लड़की थी। इतना ही नहीं, कॉलेज के साथ-साथ वह घर पर ब्यूटी पार्लर और कोचिंग क्लासेज भी चलाती थी।
बीते शनिवार को दिव्या अपने स्कूल से अपने घर वात्सल्य अपार्टमेंट में पहुंची। उसने अपार्टमेंट ही स्कूटी पार्क की और लिफ्ट से छत पर पहुंची और छलांग लगा दी। दिव्या के परिवार वालों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले दिव्या पार्ट टाइम में एक ऑफिस में डाटा एंट्री की जॉब करती थी।
स्कूटी से अपार्टमेंट पहुंची थी दिव्या
ऑफिस में ही उसे एक लड़के से प्यार हो गया था। इसकी खबर जैसे ही ऑफिस प्रबंधन को लगी तो दोनों को जॉब से निकाल दिया था। दिव्या उस लड़के से शादी करना चाहती थी। दिव्या के घर वाले शादी के लिए तैयार थे लेकिन उन्होंने उसे पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा था। दिव्या के कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने में अभी भी दो साल बचे थे। इसके चलते उसने सुसाइड कर लिया।