सुनील कुमार | UPUKLive
मुरादाबाद। भोजपुरी सिनेमा की अपनी एक नई पहचान है । नए कलाकारों को भी नई पहचान देता है। ऐसे ही एक कलाकर है। राकेश रौनक बचपन से ही अभिनय का शौक था। स्कूल कालेजों के कार्यक्रमों में बढ़ चढकर भाग लेते थे। सिनेमा में शुरूआत नाटकों और थेटर फिल्मों से की है।
भोजपुरी फिल्म सैटिंगबाज में खलनायक की भूमिका निभाई है। राकेश रौनक ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों को जागरूक किया। इस दौरान मुरादाबाद व रामपुर में कई जगहों पर नाटकीय कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। मुरादाबाद के एक्टर लोकेश तिलकधारी के साथ भी कई कार्यक्रम में भाग लिया है।
टीएमयू विश्वविद्यालय से बीजेएमसी से स्नातक के दौरान कई डेक्युमेंट्ररी में निर्देशक की भूमिका निभाई है।
राकेश रौनक ने बातचीत के दौरान बताया की आने वाली भोजपुरी फिल्म युवाओं पर अधारित होगी। इसके अलावा युवाओं को रोजगार और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नाटकीय कार्यक्रम करेंगे।
अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और दोस्तों को देना चाहते हैं। वे कहते है कि सामाजिक कार्य करना अच्छा लगता है । अपने गांव में कई बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया है। और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता सरकार से दिलाई है।