मेरठ | UPUKLive
आज एआईएमआईएम की मेरठ टीम ने डीएम पंकज यादव को ज्ञापन सौंपा । मजलिस के नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में आकर प्रशासन ने जनसभा की अनुमति नहीं दी। खास बात ये है कि सिर्फ दो घंटे पहले अनुमति प्रदान करने से इनकार कर दिया । तीन बार मेरठ के महानगर अध्यक्ष अनस ने प्रदेश कार्यकारिनी सदस्य शादाब चौहान के लिए अनुमति मांगी थी ।
इस दौरान शादाब चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार एमआईएम से डर गई है. अब तक औवेसी साहब को अखिलेश यादव रोकते थे अब शादाब चौहान और शौकत अली (प्रदेश अध्यक्ष) से भी इनको परेशानी हो रही है । क्योंकि शौकत अली के नेतृत्व में मजलिस तेजी से बढ रही है ।
शादाब चौहान ने कहा कि रामदेव, साक्षी महाराज जैसे नालायक , बेहूदा और मानसिक रूप से बीमार लोगों को बोलने की अनुमति दे दी जाती है । यह हमारे मोलिक अधिकारों का हनन है और सविंधान के अनुक्षेद 19 का उल्लंघन किया गया है । इस अवसर पर मौ अनस ने चेतावनी दी कि यदि अनुमति नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । हाजी नोशाद, जुबैर इरशाद, इमरान अंसारी, बिलाल, अताउरहमान, इसरार आदि मौजूद रहे ।