लखनऊ/रामपुर | UPUKLive
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर फैसल लाला राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात की। फैसल लाला ने महामहिम को बताया कि रामपुर में आपातकाल जैसे हालात हैं।
उन्होंने कहा आजम खां के डर से लोग मरी हुई जिंदगी जीने को मजबूर हैं, डूंगरपुर-यतीमखाना बस्ती तोड़ने और महामहिम का पुतला फूंकने का विरोध करने पर आज़म खां ने प्रशासन को भेजकर उनकी फैक्ट्री में आग लगवा दी।
फैसल ने कहा कि जिस वक्त प्रशासन ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त वह नमाज़ में थे। जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो अधिकारियों का काफिला जा रहा था और फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थी। फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
इसमें उनका करीब डेढ़ लाख का माल जल गया। घटना का विरोध करने पर फैसल लाला पर ही मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
फैसल लाला ने आरोप लगाया कि आज़म खां सार्वजनिक तौर पर लोगों से यह कहते घूम रहे हैं कि इस फैसल लाला को झूठे चरस, अफीम के मुकदमे में फसाउंगा या इसी की फैक्ट्री की आग का इल्जाम उल्टा इसी पर लगवाकर इसको लंबे समय के लिए जेल में डलवा दूंगा।
राज्यपाल ने डीजीपी को लिखा पत्र
राज्यपाल राम नाईक ने डीजीपी जावीद अहमद को पत्र लिखकर कहा कि फैसल खां लाला व उनके साथियों को आपके पास भेज रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप उनकी बात सुनकर उस पर उचित कार्रवई करेंगे तथा यथावकाश मुझे भी जानकारी देंगे।