मुरादाबाद | UPUKLive
डा. भीमराव अम्बेडकर के 125 वें जन्म दिवस के मौके पर रविवार को ठाकुरद्वारा में शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें विभिन्न झाकियां शामिल हुईं। शोभायात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। बता दें कि एक साल पहले इसी शोभायात्रा के दौरान पूर्व बसपा विधायक विजय यादव व सपा विधायक नवाब जान खां आमने-सामने आ गए थे।
बीते वर्ष 16 अप्रैल गुरूवार के दिन ठाकुरद्वारा में शोभायात्रा निकाली गयी थी। जिसमें पूर्व विधायक विजय कुमार यादव ने सपा विधायक नवाब जान खां पर आरोप लगाया था कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का अपना करते हुए जानबूझकर विधायक ने रास्ते में निर्माण सामग्री डलवाकर शोभायात्रा में रूकावट पैदा की है। पूर्व विधायक तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे।
ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने पर पूर्व विधायक धरने से उठे थे। रिपोर्ट दर्ज होने के चंद मिनट बाद ही सपा विधायक नवाब जान खां समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए थे। उन्होंने पूर्व विधायक विजय कुमार यादव पर मुख्यमंत्री के अपमान का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी।
फोटो- हंगामा करते पूर्व विधायक विजय यादव (फाइल फोटो)