काशीपुर | UPUKLive
कुंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक संदिग्ध हालात में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। गोली किसने मारी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि तमंचा उसकी जेब में रखा होगा, जिससे गोली चल गई। पास ही एक तमंचा भी बरामद हुआ है। शुक्रवार शाम कुंडा पुलिस को सूचना मिली की कुंडा हरियावाला मार्ग पर बाबरखेड़ा मोड़ के कुछ आगे प्लांटेशन के सामने सड़क किनारे पुलिया पर गोली लगने से घायल एक युवक पड़ा है। सूचना पर सीओ जीसी टम्टा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को उठाकर सरकारी अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के गुप्तांग के पास गोली लगी थी।
मृतक की जेब में आधार कार्ड और दो मोबाइल मिले, जिससे उसकी शिनाख्त शाकिब (18) पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम खेड़ा थाना लक्ष्मीपुर जसपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मोबाइल में दर्ज नंबरो पर मृतक के परिजनों को सूचना दी। कुछ समय बाद ही मृतक के तीनों भाई पहुंच गए। सीओ जीसी टम्टा ने बताया कि शाकिब जसपुर में मोटर बाइडिंग की एक दुकान पर काम करता था। शाम को 5 बजे तक वह अपने साथियों के साथ दुकान पर बैठा देखा गया। उसकी बाइक उसका दूसरा भाई कहीं लेकर गया था। इसलिए वह एक पड़ोसी से बाइक मांगकर हल्दुआ फैक्ट्री में काम की तलाश में जाने की बात कहकर गया था। मृतक के पास से बाइक भी नहीं मिली। सीओ ने कहा कि घटना के समय जो युवक साथ था वह बाइक लेकर फरार हो गया। शाकिब चार भाइयों मंे सबसे छोटा और अविवाहित था।
सांकेतिक तस्वीर।