यह तस्वीरें सवाल कर रही हैं कि कहीं हम कश्मीर खो तो नहीं रहे हैं ?

ध्यान दीजिएगा कि कल भी सेना की गोली से 11 वीं कक्षा के एक काश्मीरी बच्चे की मृत्यु हो गयी ।

फिर सवाल पूछता हूँ कि क्या ऐसे हम कश्मीर को पूरी तरह पा सकते हैं ?

कश्मीर में सेना की गोलीबारी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के चित्र बहुत से सवाल छोड़ जाते हैं।

कश्मीर को पाने का यह तरीका बेहद घातक है , यही जगमोहन ने किया था 1989 में और आजतक हम काश्मीर को लेकर भुगत रहे हैं।
#Mohd Zahid द्वारा फेसबुक पर अपलोड
![]() |
Mohd Zahid |