कानपुर।अपने कारनामों के कारण पहले से ही बदनाम यूपी पुलिस की एक और कथित काली करतूत सामने आई है। पति द्वारा दहेज और अप्राकृतिक सेक्स कर प्रताड़ित की जा रही पीड़िता ने नौबस्ता थाने के दारोगा पर जांच के नाम पर अकेले में बुलाकर अश्लील बातें करने और आरोपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के मुताबिक जब उसने आरोपी का पक्ष लेने को लेकर दारोगा से फोन पर बात की तो वे बदतमीजी पर उतर आए और फोन पर उससे अभद्र भाषा में बात की। इस दौरान पीड़िता ने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। इस ऑडियो क्लिप में साफ सुना जा सकता है कि कैसे दारोगा आरोपी का पक्ष ले रहे हैं और पीड़िता को आरोपी की जिंदगी खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
नौबस्ता के पशुपति नगर निवासी पीड़िता की कुछ साल पहले अनुज तिवारी से शादी हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा और उससे मारपीट भी शुरू कर दी। इससे आहत पीड़िता जब अपने मायके चली गई तो उसका पति उसे वहां भी परेशान करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़िता के मुताबिक बीते साल उसके पति और उसके कुछ साथी आये और उसकी चेन अंगूठी, मोबाइल और पैसे मारपीट कर लूट ले गये। इस घटना के बाद उसने थाने में पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व अप्राकृतिक सेक्स किये जाने समेत अन्य आरोपों पर मुकदमा दर्ज कराया।
इस केस की विवेचना नौबस्ता थाने के दरोगा सुरेश पटेल को दी गयी और कोर्ट में पीड़िता के बयान भी दर्ज हुए. ईनाडु के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि उक्त मुकदमे में विवेचना कर रहे दरोगा पटेल उसकी मदद के बजाय उसे अकेले में बुलाते हैं और उससे यह पूछते हैं कि उसका पति उसके साथ कैसे अप्राकृतिक सेक्स करता था।
इससे आहत पीड़िता ने जब फोन पर दरोगा पर उसके पति संग मिलीभगत का आरोप लगाया तो दरोगा अपना आपा खो बैठा। पीड़िता के मुताबिक दारोगा ने उसे नालायक कहने के साथ-साथ गंदी भाषा में बात की जिसे उसने रिकॉर्ड भी कर लिया।
इस मामले में अब पीड़िता ने शनिवार को अपने परिजनों के साथ एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले की जांच सीओ गोविन्द नगर को दी है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।