Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

अरे जनाब ये किसी सिनेमा हाल की दीवार या गेट नहीं है!

$
0
0
मोहम्मद आलम| UPUKLive

मुरादाबाद। आप भी खा गए न धोका! ये है समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से नगर विधायक हाजी यूसुफ़ अंसारी द्वारा अपनी विधायक निधि से ईदगाह चौराहे से लाजपत नगर जाने वाले रोड पर लगवाया गया ठंडे पानी पीने का प्याऊ।
अभी तो सरकार का एक साल बाक़ी है,  लेकिन उसके बा-वजूद आप देख सकतें है कि, कैसे अश्लील फ़िल्मो के गंदे-गंदे पोस्टरो से ये सरकारी धन से लगा व समाजवादी पार्टी के रंग से रंगा ये प्याऊ लगभग छुप सा गया है।जबकि विधायक जी लगभग रोज़ ही यहां से गुज़रतें होंगे, लेकिन उन्हें या उनके किसी समर्थक को ये नज़र नहीं आया होगा।

इस सबको रोकने के लियें लाखो रुपये की सैलरी लेने वाला मुरादाबाद में एक विभाग भी है, जिसे कहतें हैं मनोरंजन कर विभाग, लेकिन वो भी नियमो का पालन कराने में न कामयाब साबित हो रहा है। सरकार बदल गई होती, और तब ये हालत होती तो समझा जा सकता था। लेकिन सरकार के होने के बाद सरकारी योजनाएं की ये हालत है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles