मुरादाबाद/काशीपुर | UPUKLive
शुक्रवार को मुरादाबाद के असालतपुरा थाना पुलिस की टीम ने उत्तराखंड के काशीपुर की काली बस्ती के एक घर में छापा मारा। घर पर महिला और उसके छोटे बच्चे थे, पति कहीं बाहर गया था।
पुलिस ने महिला से मुरादाबाद की एक किशोरी के सम्बंध में पूछताछ की तो महिला ने जानकारी होने से इंकार कर किया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह किशोरी को बरामद कराने पर राजी हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला के खिलाफ 13 वर्षीय किशोरी को बुलंदशहर में 50 हजार रूपये में बेचने का आरोप है। महिला कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। काली बस्ती में किराये के मकान में रहती है।