दानिश उमरी | UPUKLive
आगरा । भारत रत्न डा0 बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पंकज कुमार सहित सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के पूरे जीवन संघर्ष से शिक्षा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार से जन्म लेने वाला व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर कहाॅं तक पहॅुच सकता है, जिनका आज पूरा देश सम्मान कर रहा है।
उन्होंने वर्तमान समय की स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि आज के समय में वर्तमान पीढ़ी कार्य न करने के बहाने ढ़ूढती है, लेकिन बाबा साहब ने उन विषय परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुये कितनी ऊंचाई पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को उनकी राह बताने की जरूरत है, जिससे आज के परिवेश में युवाओं को सही दिशा में ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हमने अपनी युवा पीढ़ी को सही दिशा नहीं दिखायी तो यह हमारी सबसे बड़ी कमी होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सभी को उनकी जीवनी से सीख लेते हुये दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इंसान चाहे तो अपनी मेहनत के बल पर हर कार्य कर सकता है, जिसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति रखनी पड़ेगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हम जहाॅ भी जिस पद पर कार्य करें पूरे मनोयोग तथा जज्बे के साथ कार्य करें। कार्यक्रम में एक बच्चा रिजवान खान जो कक्षा 5 में प्राथमिक स्कूल में पढ़ता है उसने डा0 बी.आर. अम्बेडकर की जीवनी को अंग्रेजी में सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने उसे पुरूस्कार भेंट कर आगे बढ़ने की सीख दी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को प्रगति का समान अवसर मिलना चाहिए बाबा साहेब को किसी वर्ग, धर्म जाति समाज विशेष से जोड़ना बेमानी होगी, हमें उनके सत्कर्मो से सीख लेनी चाहिए। हमें अपने विचारो को अपडेट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के सद्मूल्यों से अपने बच्चों को जरूर बतायें, जो कि आज के समय कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब में विद्वता की कोई कमी नहीं थी।
नगर मजिस्ट्रेट रेखा एस चैहान ने कहा कि बाबा साहेब ने छूआछूत, अपृश्यता के कारण अलग रहकर छोटी-बड़ी घटनाओं से कभी घबराये नहीं और समाज में महिलाओं की शिक्षा के लिए जो कार्य किये वे अतुलनीय हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट श्यामलता आनन्द ने कहा कि जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां आती है, लेकिन उनसे डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जो कठिन परिस्थितियों को भी बदल सकता है। नाजिर हरीकान्त शर्मा ने कहा कि आज बाबा साहेब के जन्म दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी का दायित्व है कि समाज के भेदभाव को दूर करें। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति सेवा एसोसिऐशन के प्रान्तीय अध्यक्ष गोविन्दराम तथा जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और सभी आगन्तुक अधिकारियों का स्वागत कर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) राजकुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) नगेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।