मुहम्मद फैज़ान | UPUKLive
मुरादाबाद। गुरूवार की सुबह थाना डिलारी क्षेत्र में एक किशोरी का शव नदी किनारे बरामद हुआ था। मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया था। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि पुलिस आरोपियों से हमसाज़ है और 2 लाख रूपया रिश्वत ले चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद आयी प्रारम्भिक रिपोर्ट में मौत का कारण बता नहीं चला है।
सीओ ठाकुरद्वारा ओपी आर्या ने UPUKLive को बताया कि पीएम रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव पर चोट के निशान नहीं थे, जिससे रेप की आशंका नहीं लग रही। बाकि आगे की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
दानिश से अफेयर, वह हो सकता है कातिल...
शाहिन का गांव के युवक दानिश से अफेयर था। परिजनों के मुताबिक शाहिन 11 अप्रैल को गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी 12 अप्रैल को दर्ज की गयी। 12 अप्रैल से दानिश पुलिस हिरासत में है। पुलिस का मानना है कि यह संभव है कि प्रेम प्रसंग के चलते दानिश ने ही शाहिन का कत्ल किया हो।
ऑनर किलिंग की भी आशंका
जानकारी के मुताबिक शाहिन और दानिश के अफेयर के चर्चे गांव में आम थे। इसलिए पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
दो दिन पहले भी मिली थी लाश मिलने की सूचना
दो दिन पहले पुलिस को डिलारी थाना क्षेत्र में दो शव मिलने की सूचना मिली थी। लेकिन काफी तलाश के बाद भी शव बरामद नहीं हुए थे। तब इसे अफवाह मान लिया गया था। मुमकिन है कि तब शाहिन का शव लोगों ने देखा हो।