Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

चॉकलेट आंत के रोग में फायदेमंद

$
0
0
प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, अंडे, बीज, फलियां, मांस, दही, चीज और यहां तक कि चॉकलेट खाने से भी आंत के रोग से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। एक शोध में यह पता चला है। शोध का निष्कर्ष बताता है कि जिन खाद्य पदार्थो में ट्रिप्टोफैन की पर्याप्त मात्रा होती है, उसमें मौजूद अमीनो एसिड प्रोटीन का निर्माण करता है। ऐसे खाद्य पदार्थ जब चूहे को खाने के लिए दिया गया तो उसमें ऐसी प्रतिरक्षी कोशिकाओं का विकास हुआ, जो पेट की गड़बड़ियों को दूर करती हैं।

अमेरिका के सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के द रार्बट रॉक बेलिवेयू के प्रोफेसर मार्को कोलोना का कहना है, "हमने जीवाणुओं की प्रजाति के बीच में एक संबंध जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। लैक्टोबारिसल रेयूटेरी पेट में पाए जानवाले जीवाणुओं में काफी सामान्य है और इसकी संख्या बढ़ने पर आंत संबंधी रोगों से बचाव होता है।"

उन्होंेने कहा, "चूहों को भोजन में जितना ज्यादा ट्रिप्टोफैन दिया गया, उनकी प्रतिरोधक क्षमता में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।"

यह शोध साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

मनुष्यों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली कोशिकाएं चूहों की कोशिकाओं जैसी ही होती हैं। 

न्यूड मेकअप लुक के लिए आजमाएं ये टिप्स

$
0
0
न्यूड मेकअप लुक आजकल काफी चलन में है। बेहतरीन न्यूड मेकअप लुक के लिए काले मस्कारे का प्रयोग करें, अपनी त्वचा से मेलखाते प्राकृतिक शेड्स और इसके साथ हल्के गुलाबी या बेबी पिंक जैसे लिप कलर का प्रयोग करें। यह कहना है विशेषज्ञों का। किको मिलानो इंडिया की कंट्री हेड अनन्या सबरवाल और ओरिफ्लेम इंडिया की सौंदर्य व मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने न्यूड मेकअप के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

-न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी आंखों को नैचुरल लुक देन के लिए पलकों पर काला मस्कारा लगाएं और उन्हें कर्ल करके खूबसूरत रूप दें।

उसके बाद आंखों के केवल ऊपरी अंदरूनी कोने के भीतरी काजल लगाएं। इससे पलकें खूबसूरत और घनी नजर आएंगी।

-गालों पर प्राकृतिक चमक के लिए अपने चीकबोन्स पर सिर्फ हाइलाइटर लगाएं। सिंपल न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी त्वचा के रंग से मेल खाते नैचुरल शेड को चुनें।

-न्यूड मेकअप लुक में आप चटख रंग इस्तेमाल नहीं कर सकतीं, इसलिए अपने चेहरे को चमक देने के लिए होठों पर हल्का गुलाबी या बेबी पिंक लिपशेड लगाएं। इसके ऊपर शाईन के लिए आप लिप ग्लॉस लगा सकती हैं, जो आपको आकर्षक लुक देगा।

-न्यूड मेकअप लुक के लिए एक ही रंग के विभिन्न शेड्स का इस्तेमाल करें।

-न्यूड शेड्स लगाने से पहले लाइट बेस लगाएं और जहां जरूरत हो वहां हल्के हाथों से थोड़ा सा लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। 

भाजपा से जुड़े अपराधियों के ऊपर से मुक़दमे उठाने के फ़िराक में है योगी सरकार

$
0
0
लखनऊ। रिहाई मंच ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा खुद समेत अन्य अपराधियों के ऊपर से मुक़दमा उठाये जाने पर कहा कि प्रदेश सरकार दिन दहाड़े इंसाफ का गला दबाने पर तुली हुई है. योगी आदित्यनाथ इसके पहले भी 2007 के गोरखपुर साम्प्रदायिक हिंसा के मामले को हाई कोर्ट में अपने पद का दुरूपयोग करके पूरे मामले रफा-दफा करना चाह रहे थे लेकिन सफल नही हो सके..

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने पद का दुरूपयोग करके मुकदमे वापस ले रहे हैं. गोरखपुर के पीपीगंज थाने में 22 साल पहले योगी समेत केन्द्रीय राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल, भाजपा विधायक शीतल पाण्डेय, उपेन्द्र शुक्ल,राकेश सिंह समेत कई भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज था जिसको योगी अब सत्ता में आने के बाद वापस ले रहे है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हाई कोर्ट में 2007 के गोरखपुर में साप्रदायिक हिंसा भड़काने का मामला चल रहा है जिसको मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी खत्म करना चाहते थे.

मंच महासचिव ने कहा कि संसद में रोकर नौटंकी करने वाले योगी के खिलाफ अखिलेश यादव और उनकी गतिविधियों को राष्ट्रविरोधी बताने वाली मायावती कार्यवाही की होती तो आज वे  जेल में होते. मुक़दमे वापसी के नाम पर अब योगी सरकार भाजपा से जुड़े अपराधियों के ऊपर से मुक़दमे उठाने के फ़िराक में हैं. 

ससुराल वालों ने दी शौच के लिए गयी विवाहिता की गुमशूदगी की तहरीर

$
0
0
इसरार अहमद
श्रावस्ती। घर से शौच के लिए निकली विवाहिता गुम हो गयी, पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगो ने दी गुमशुदगी की तहरीर। 

मामला श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के इटवरिया गांव की है।जहाँ पर इसी गाँव के निवासी बरसाती की बहू फरीदा पत्नी खन्नक अली दोपहर करीब 3 बजे शौच के लिए घर से बाहर गयी हुई थी,देर शाम तक वापस घर न आने से परिवार वाले तलाश करने लगे,विवाहिता फरीद की शादी इसी वर्ष मई मे हुई थी।

जिसको लेकर ससुराल पक्ष के विवाहिता की सास कमली पत्नी बरसाती ने थाना कोतवाली भिनगा में गुमशुदगी की तहरीर दी है,दिए हुए तहरीर में कमली पत्नी बरसाती ने बताया कि कल दिनाँक 28/12/2017 को दोपहर समय करीब 3:00 बजे शौच के लिए गाँव के उत्तर-पश्चिम बाग की तरफ गयी थी,काफी देर के बाद भी उसके वापस न आने से परिवार के सारे लोग तलाश करने में लगे हैं परंतु अब तक उसका कोई पता सुराग नहीं मिला है।

प्रार्थिनी ने उसके मायके के घर भी फोन से पता किया था परन्तु विवाहिता वहां भी नहीं गई है,जबकि घर मे तलाशी के दौरान पता चला कि वह सोने चांदी के जेवरात सहित 12 हजार रुपये नगद अपने साथ लेकर गई है।फिलहाल पुलिस को ससुराल पक्ष ने तहरीर दी दी है। 

अलका याग्निक की बेटी की धूमधाम से हुई सगाई

$
0
0
नई दिल्ली। 90's की मशहूर सिंगर अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमित देसाई से 25 दिसंबर को सगाई कर ली है। देखा जाए तो एक ओर पूरा बॉलीवुड विराट-अनुष्का की शादी की खबरों में बिजी हैं तो ऐसे में कुछ सितारों पर मीडिया का फोकस कम ही है।

27 साल की सायशा अंधेरी स्थित रेस्त्रां Boveda Bristro की को-ऑनर हैं। वे इस रेस्त्रां को अपने दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स के साथ चलाती हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है।

सुरीली दिलकश आवाज की मलिका अल्का याग्निक की बेटी ने सिंगिग को अपना कॅरियर नहीं चुना था। सायशा कई होटल मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ चुकी हैं। बता दें, ग्लैमर की दुनिया से जुड़े रहने के बावजूद सायशा ने इसमें करियर नहीं बनाया।

उन्होंने फिल्म स्कूल में एडमिशन लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आया कि वे एक्टिंग को अपना करियर नहीं बना सकती।  सायशा ने मां की राह पर चलते हुए सिंगिंग में भी ट्रेनिंग ली। लेकिन एक दिन की ट्रेनिंग के बाद इसे भी छोड़ दिया था।

वहीं अल्का ने भी बेटी को मन-मुताबिक कॅरियर चुनने के लिए प्रेरित किया। फिलहाल, वे मुंबई में होटल मेनेजमेंट फील्ड से जुड़ी हुई हैं। बाकी स्टार किड्स की तरह सायशा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

सायशा ने इंस्टाग्राम पर फैमिली-वेकेशन्स के अलावा पार्टीज की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। कुछ फोटोज में वे हुक्का पीती और ड्रिंक्स के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।  अलका याग्निक और शिलांग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर ने 1989 में शादी की थी। कई फिल्मों में सुपरहिट सॉन्ग्स गाने वाली सिंगर अलका याग्निक पिछले 25 साल से हसबैंड नीरज कपूर से अलग रह रही हैं। दोनों के अलग रहने की वजह कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं बल्कि अपना-अपना काम है।

दोनों डिफरेंट फील्ड से हैं इसलिए दोनों ने यह निश्चय किया कि वे अलग-अलग रहकर अपने काम पर फोकस करेंगे। अलग रहने के बाद भी दोनों के बीच रिलेशनशिप कायम है। दोनों की एक बेटी है सायशा, जो अलका के साथ रही है।

पंजाबी लड़की ने किया ऐसा डांस, आप भी हो जानेगे फैन

$
0
0
दुनिया भर में सभी को नाचने का शौक रहता है। ऐसे लोगो को सिर्फ मौके की तलाश होती है कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिले।

अब सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का काफी चलन चल पड़ा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पंजाबी गाने पर डांस कर रही है।

वीडियो कहाँ का है इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। हालाकिं  काफी शेयर किया जा रहा है।  इसे अब तक 33  लाख से अधिक बार लोगों ने देखा है। 

शादी उसी से जो दादा-नाना की तरह करे प्यार: ज़रीन खान

$
0
0
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने प्रोफेशनल अौर पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलू शेयर किए। इसमें उन्होंने अपनी शादी की अटकलों पर खुलकर अपनी बात रखी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जरीन ने कहा कि देशभर में इस वक्त ट्रिपल तलाक का मामला छाया हुआ है,लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिस तरह से आज हम जिंदगी जी रहे हैं,उनमें रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है।

अगर आप पहले के लोगों को देखें,जैसे दादा-दादी,नाना-नानी। इनके रिश्ते आज भी बरकरार हैं और प्यार भी बहुत है। इनकी तरह मुझे अपनी जान से ज्यादा चाहने वाला मिलेगा तभी शादी करूंगी। फिलहाल ऐसे ही हमसफर की तलाश है।

अक्षय को साहसी अभिनेता मानती हैं एली अवराम

$
0
0
मुंबई। अभिनेत्री एली अवराम सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल्में करने को लेकर अक्षय कुमार को एक साहसी अभिनेता मानती हैं। अक्षय बड़े पर्दे पर जल्द ही फिल्म 'पैडमैन'में नजर आएंगे, जो माहवारी स्वच्छता पर आधारित है।

अभिनेता कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'के जज भी हैं।

शो के दौरान अक्षय दर्शकों से रूबरू हुए और फिल्म की विषयवस्तु के बारे में बात की।

एली ने अपने बयान में कहा, "मैं अक्षय को एक साहसी अभिनेता होने और इस तरह की विषयवस्तु को लेकर फिल्म बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं जब भारत आई थी तो मुझे मासिक धर्म पर खुले रूप से कभी भी बात नहीं करने के लिए कहा गया था क्योंकि यह एक वर्जित विषय माना जाता था।"

अभिनेत्री ने कहा, "लेकिन 'पैडमैन'के आने से मुझे खुशी है कि यह अब चर्चा का विषय होगा और समाज इस बारे में ज्यादा खुलकर बात करेगा।"

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज'के फिनाले का प्रसारण इस सप्ताहांत स्टार प्लस चैनल पर होगा। 

UP में कोहरे का प्रकोप, 4 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद

$
0
0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। ठंड बढ़ने की वजह से आठवीं तक के सभी स्कूलों को चार जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में घना कोहरा छाया रहेगा। दोपहर के बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है। दिन में हल्की हवाओं के चलने से ठिठुरन का अहसास होगा। शुक्रवार को रात के तापमान में दो डिग्री सेलिसयस तक की कमी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त शनिवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, कानपुर का 5.8 डिग्री, बनारस का 6 डिग्री, इलाहाबाद का 10 डिग्री और झांसी का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच, ठंड के चलते लखनऊ में सभी स्कूलों को चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

जिला प्रशासन ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को यह निर्देश जारी किया है। 

शराब परोसने वाली महिलाएं पिला रहीं चाय

$
0
0
बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए कई तरीके इजाद किए लेकिन मुंगेर पुलिस ने शराबबंदी के बाद अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाली आदिवासी महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक अनूठी पहल की है। पुलिस की इसी पहल का नतीजा है कि जो महिलाएं कल तक 'मयखाने'में शराब परोसती थीं, अब वे लोगों को चाय पिला रही हैं।

पुलिस ने इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चाय की दुकान खुलवाई तथा मुर्गी पालन के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बरियारपुर थाना के उनभीवनवर्षा आदिवासी गांव की 15 महिलाएं पिछले दिनों झारखंड से देशी शराब बनाने के लिए महुआ लाने के क्रम में पुलिस द्वारा पकड़ी गई थीं और इन्हें अदालत के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया था। अदालत में न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने और जमानत मिलने के बाद अब ये महिलाएं जेल से बाहर हैं।

इन महिलाओं ने पुलिस को बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण और आदिवासी इलाकों में रोजगार के अभाव के कारण ये सभी शराब बनाने का कार्य कर रही हैं। यह सुनकर मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इन महिलाओं के लिए अनूठी पहल की।

पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन के सहयोग से उनभीवनवर्षा गांव को ही गोद ले लिया। इन महिलाओं के रोजगार के लिए चाय दुकान खोलने से लेकर मुर्गी पालन तक के लिए सामान और मुर्गियां मुहैया करवाईं। भारती का उद्देश्य इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है, जिससे आर्थिक कमजोरी के कारण फिर से ये महिलाएं शराब बनाने का धंधा न अपना लें।

भारती आईएएनएस से कहते हैं कि वर्तमान समय में गांव की 15 महिलाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। उनकी योजना यहां की महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में जैसे मोमबत्ती बनाने, अगरबती, पापड़ बनाने के लिए प्रशिक्षण दिलवाने की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वे खुद कई संस्थाओं से बात कर रहे हैं।

पुलिस ने इन महिलाओं को सर्वाजनिक रूप से शराब व्यापार से 'तौबा'करने की शपथ भी दिलवाई।

इधर, इस पहल से महिलाएं भी खुश हैं। यहां महिलाएं अब न केवल दुकान खोलकर लोगों को चाय पिला रही हैं, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रही हैं।

कमली देवी जिन्हें मुर्गी पालन के लिए प्रशासन द्वारा मुर्गियां दी गई हैं, ने आईएएनएस को बताया, "किसी को भी अवैध धंधा करना अच्छा नहीं लगता परंतु पेट के लिए सबकुछ करना पड़ता है।"उन्होंने कहा कि अब वह कभी भी शराब के धंधे की ओर नहीं जाएंगी।

वह कहती हैं, "मेहनत-मजदूरी कर खा लेंगे परंतु अवैध शराब का धंधा कभी नहीं करूंगी।"

पुलिस द्वारा गैस सिलेंडर, केतली जैसे सामान मुहैया कराए जाने पर चाय की दुकान चला रही कारी देवी के लिए तो अब पुलिस ही भगवान हैं। उसका कहना है कि पुलिस की इस पहल का प्रभाव अन्य गांवों में भी पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बरियारपुर थाना के ऋषिकुंड पहाड़ की तराई में बसे उनभीवनवर्षा गांव की पहचान नक्सल प्रभावित गांव के रूप में है। नक्सल प्रभावित होने के कारण सरकार की कई योजनाएं भी यहां असफल ही रही हैं। इस कारण आज भी यह गांव न केवल विकास की बाट जोह रहा है, बल्कि यहां के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी नहीं के बराबर हैं।

GSTR-1 दाखिल करने की तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी

$
0
0
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को सभी करदाताओं के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा 10 दिनों के लिए बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल या चालू वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले सभी व्यक्तियों को जुलाई-सितंबर का तिमाही र्टिन जीएसटीआर-1 फार्म में 10 जनवरी तक दाखिल करना होगा।

वहीं, जिनका मासिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्हें जुलाई से अक्टूबर तक का मासिक रिटर्न भी इसी दिन तक दाखिल करना होगा।

दोनों ही रिटर्न दाखिल करने के लिए पहले 31 दिसंबर की आखिरी तिथि तय की गई थी।

आधार की वजह से माँ नहीं ले पाई सिम कार्ड: BJP सांसद

$
0
0
नई दिल्ली। आधार के कारण देश की आम जनता पहलें ही परेशान है. इस आम जनता में औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह भी शामिल है. जिन्होंने शुक्रवार को लोकसभा में आधार के चलते परेशानियों का दुखड़ा पेश किया.

लोकसभा में बीजेपी सांसद ने बताया, बुजुर्गों को अपने बॉयोमेट्रिक रिकॉर्ड से मिलान नहीं हो पाने के कारण पेंशन नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘बीते एक साल से बुजुर्गो को पेंशन नहीं मिल रहा है, क्योंकि उनके अंगूठे का निशान व रेटिना स्कैन का मिलान नहीं हो पाता है.’

बीजेपी सांसद ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, उनकी मां अंगुलियों के निशान के मिलान नहीं हो पाने से अपने नाम से एक सिम कार्ड भी प्राप्त नहीं कर सकी हैं. इस दौरान उन्होंने 190 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी के दूरसंचार कंपनी एयरटेल के खाते में स्थानांतरित किए जाने की धोखाधड़ी का उल्लेख भी किया.

उन्होंने कहा, ‘यह एक आपराधिक कृत्य है कि किसी का धन बिना उसकी इजाजत के दूसरे खातों में स्थानांतरित किया जा रहा है. हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय ने कार्रवाई की है, लेकिन दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए.’

हालांकि एयरटेल ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को 190 करोड़ रुपये, ब्याज सहित उपभोक्ताओं के मूल बैंक खातों में वापस करने का वादा किया है, जो प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) से जुड़े हैं.

मदरसे में बंधक 51 लड़कियों को छुड़ाया गया, प्रबंधक कर रहा था उत्‍पीड़न

$
0
0
लखनऊ। लखनऊ में शहादतगंज में पुलिस के संयुक्त टीम ने एक मदरसे में छापा मारकर 51 लड़कियों को छुड़ाया. साथ ही मदरसे के संचालक-प्रबंधक को गिरफ्तार भी किया.

एससपी विकास चंद त्रिपाठी के मुताबिक़ ये कार्रवाई खुद मदरसे का संरक्षक बताने वाले सैयद अशरफ जिलानी द्वारा की गई शिकायत पर की गई. एसएसपी विकास चंद त्रिपाठी, सिटी एडीएम संतोष कुमार, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और अल्पसंख्यक विभाग की एक टीम मदरसा छापेमारी की.

छापेमारी में पुलिस ने 51 लड़कियों को रिहा करवाया, जिन्होंने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की महिला सदस्यों और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उनके साथ मारपीट करता था और रात के समय अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करता था.

छात्राओं को फिलहाल घर भेजने के बजाय अभी नारी निकेतन में रखा गया है. पुलिस ने आरोपी संचालक मो. तैयब जिया अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी संचालक-प्रबंधक मो. तैयब जिया अशरफ जामिया खड़ी जतुल खदरा कैम्पबेल रोड ठाकुरगंज निवासी है.

‘बीजेपी मतलब हिंदू और कांग्रेस मतलब मुसलमान’, ये धारणा तोड़ना जरुरी था: अशोक गहलोत

$
0
0
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व की कांग्रेस की राजनीति पर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि  कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने की धारणा तोड़ना जरुरी था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गहलोत ने कहा कि ‘..और क्योंकि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता को आधार मान कर चली है हमेशा, तो एक मैसेज तैयार किया देश को कि हम सब धर्मों को लेकर चलना चाहते हैं देश के हित में. उस परसेप्शन को उन्होंने मिसयूज किया बीजेपी ने- कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी बन गई है. कांग्रेस मुसलमानों को तरजीह दे रही है औऱ ये बात हिंदुओं को दिमाग में आ गई है कंट्री के अंदर. राम मंदिरके नाम पे आ गई थी.. आज से 20-25 साल पहले… यात्रा निकाली गई थी.. गांव-गांव के अंदर.. पैसे इकट्ठे किए गए थे.. ऐसे माहौल बन गया कंट्री के अंदर.’

उन्होंने कहा, ‘हिन्दू सोसायटी में एक ग़लतफ़हमी पैदा करने में ये कामयाब हो गए कि कांग्रेस का मतलब है मुसलमान और बीजेपी का मतलब है हिन्दू. उस चक्कर के अंदर ये देश चल रहा था. और चल रहा है काफी हद तक… जो भावना बनी हुई है लोगों की और जो दिमाग में घुसी हुई है , उसको देश के हित में निकलाना जरुरी है. और नहीं निकालेंगे तो आने वाले वक्त में तकलीफ होगी, पुरे मुल्क को तकलीफ होगी.

इस दौरान गहलोत ने यह भी माना कि मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान और कपिल सिब्बल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मामले को जुलाई 2019 तक टालने की बात से नरेंद्र मोदी को गुजरात चुनाव में मुद्दों को भटकाने का मौका मिल गया.

उन्होंने कहा कि सिब्बल का बयान कांग्रेस का नहीं था. कांग्रेस ने उन्हें कोई ब्रीफिंग नहीं दिया था वह कांग्रेस के वकील नहीं थे. इसके बावजूद, हमारे लिए दुर्भाग्य था कि उन्होंने उस बयान से लाभ उठाया.

जब हिन्दू लड़कियां बुर्का पहनकर चोरी करती पकड़ी गई

$
0
0
हैदरबाद। शहर में इन दिनों बुर्का पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बीते 9 दिसंबर को देश के सबसे बड़े पंजागुट्टा स्थित ललिता ज्वेलर्स शो रूम में बुर्का धारण की हुई दो महिलाओं ने चोरी की थी. जिसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है.

इस दौरान महिलाओं ने 6 लाख का आभूषणों की चोरी की थी. महिलाओं ने पहले आभूषण देखे फिर असली आभूषणों की जगह बड़ी सफाई से नकली आभूषण रख फरार हो गई है.

ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है. जिसमे बुर्का धारण की हुई दो लड़कियों ने एक जनरल स्टोर में चोरी की. लेकिन इस बार वे रंगे हाथों धरी गई. सबसे ख़ास बात ये रही कि बुर्का पहनी ये लड़कियां हिन्दू समुदाय से ताल्लुक रखती है.

पकडे जाने पर लड़की ने अपना नाम निकिता बताया है. इन दोनों लड़कियों ने करीब दस हजार रूप के सामान की चोरी की है.



मैगजीन के लिए करीना कपूर ने कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें

$
0
0
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल में ही वोग इंडिया मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट में करीना एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रही हैं। ये सभी तस्वीरें वोग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

पहली तस्वीर में करीना ने लॉन्ग गोल्डन शिमरी पहन रखी है। दूसरी तस्वीर में उन्होंने ब्लू रंग का शिमरी गाउन पहना हुआ है और तीसरी तस्वीर में वो व्हाइट लेस गोल्डन ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं।

करीना वोग मैगजीन के जनवरी 2018 के कवर पेज पर दिखाई देगी। फोटोशूट के दौरान बेबो ने गोल्डन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रैस पहनी हैं जिसमें वह काफी हॉट लग रही है। अपनी ड्रैस के साथ उन्होंने सिंपल हेयरस्टाइल किया हुआ है। करीना के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

लिंडसे लोहान को थाईलैंड में सांप ने काटा

$
0
0
नई दिल्ली। अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा कि थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान उन्हें सांप ने काट लिया था। ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर सांप द्वारा काटे जाने की एक तस्वीर भी साझा की है।

पहले वीडियो पोस्ट में लोहान सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फुकेत का भी दीदार कराया।

उन्होंने कहा, मुझे इससे प्यार है। यह बहुत खूबसूरत है। बहुत ही सुंदर स्थान।

अपने दूसरे वीडियो में लोहान ने कहा, मैं अभी भी थाईलैंड के फुकेत में हूं। यह बहुत खूबसूरत है और हां मुझे यहां एक सांप ने काट लिया है।

उन्होंने एक और वीडियो में कहा, सकारात्मक चीज यह है कि मैं ठीक हूं। सबको नए साल की बधाई! भगवान भला करे।

सचिन श्रॉफ और जूही परमार 8 साल बाद लेने जा रहे डाइवोर्स

$
0
0
नई दिल्ली। टीवी स्टार रहीं 'कुमकुम'की लीड एक्ट्रेस जूही परमार अब अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने की तैयारी में हैं। 
साल 2009 में दोनों ने शादी की थी और 2013 में बेटी समायरा का जन्म हुआ था, जोकि अब चार साल की है. बता दें कि जूही और सचिन ने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स के लिए पेपर फाइल कर दिया है। 

लगभग आठ साल बाद एक-दूसरे से अलग होने की खबर पिछले कुछ महीनों से आ रही थी. शादी के कुछ सालों के बाद से ही दोनों में रिश्ते बिगड़ने लगे थे और अब आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है। 

बेटी के जन्म के बाद जूही और सचिन के बीच रिश्ते फिर से सुधरे लेकिन पिछले एक साल में बात बिगड़ने की वजह से अलग रहने लगे। 

मीडिया में आई खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को भूलने की बीमारी है जोकि उन्हें पसंद नहीं है. तो वहीं सचिन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ही खुलासा किया था कि जूही शॉर्ट टेम्पर्ड (जल्द ही गुस्सा हो जाना) हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि तलाक के बाद बेटी समायरा को जूही अपने पास ही रखेंगी। 

डेनमार्क में तेजी से बढ़ रही मुसलमानों की आबादी, मस्जिदों की संख्या में भी इज़ाफा

$
0
0
डेनमार्क के आरहूस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का कहना है कि इस देश मे मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण डेनमार्क में मस्जिदों की संख्या 2017 में 170 हो गई है।

विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार डेनमार्क के आरहूस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का कहना है कि इस देश की मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण डेनमार्क में मस्जिदों की संख्या 2017 में 170 हो गई है। यह स्पष्ट है कि 2006 में, डेनमार्क में मस्जिदों की संख्या 115 थी और 2017 में, संख्या बढ़कर 170 हो गई है।

प्रोफेसर कोहली ने अपने शोध में बताया कि डेनमार्क में मस्जिदों की संख्या इस देश में मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई है। तुर्की की संसंथा डाइटन 170 मस्जिदों मे से 29 मस्जिदों की देखरेख करती है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि आप्रवासियों के प्रचार के कारण, स्थानीय सैकड़ों लोग स्थानीय स्तर पर इस्लाम को स्वीकार कर रहे हैं। डेनमार्क में मुसलमानों का आगमन 1970 में विदेशी कर्मचारियों के साथ शुरू हो गया है, ईरान और पाकिस्तान सहित कई देशों के लोग डेनमार्क में बस गए हैं।

मदरसे में लड़कियों को बांध जानवरों की तरह होता था गन्दा काम, इस चिट्ठी से खुली पोल

$
0
0
लखनऊ। एक मदरसे में काजी लड़कियों को बंधक बनाकर उनका यौन शोषण किया करता था। यूपी की राजधानी में एक मदरसे पर छापेमारी के दौरान 51 लड़कियों को छुड़ाया गया। शुक्रवार देर शाम हुई इस कार्रवाई में लखनऊ पुलिस ने मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में लड़कियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था। उनसे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की जाती थीं। संचालक पर लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उनसे पैर दबवाता था और विरोध करने पर जानवरों जैसा सलूक करता था।

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, ''शुक्रवार शाम कुछ बुजुर्गों ने ऑफिस आकर बताया कहा कि सआदतगंज इलाके में एक मदरसा चल रहा है। जहां लड़कियों के साथ बहुत गलत काम हो रहा है। ये सब कई सालों से चल रहा है। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मदरसे पर छापेमारी की। इस दौरान वहां 51 लड़कियां रहती थी।

आरोपी तैय्यब को गिरफ्तार कर लिया गया है। और फिलहाल, सभी लड़कियों को नारी निकेतन में रखा गया है। मदरसे में कुल 125 लड़कियों के नाम दर्ज हैं।

सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने बताया कि उन्होंने पहले भी मदरसे के खिलाफ सआदतगंज थाने में शिकायत दी थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद जब मदरसे में कैद लड़कियों ने जुल्मों की कहानी चिट्ठी में लिखकर बाहर फेंकीं, फिर लोगों ने इन्हें एसएसपी दीपक कुमार को दिया।

अशरफ ने बताया कि उन्होंने यह मदरसा बनवाकर मो. तैय्यब को चलाने के लिए दिया था, लेकिन बाद में वह इसे हॉस्टल की तरह चलाने लगा। जब हमें उसकी हरकतों की जानकारी मिली तो पुलिस से शिकायत की। लड़कियों ने मदरसे में हो रहे जुल्मों को बताने के लिए कई लेटर लिखे। इनमें कहा गया है कि आरोपी संचालक छात्राओं के साथ मारपीट करता था। उनसे पैर दबवाता था और विरोध करने पर उनके साथ जानवरों जैसा सलूक करता था।
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>