जोधपुर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र कमला नेहरू महिला कॉलेज के बाहर पिछले पन्द्रह दिनों से आने जाने वाली छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सेना के एक जवान को लोगों ने मौका देखकर दबोच लिया. ईटीवी राजस्थान के मुताबिक घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर ने आरोपी सेना के जवान को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
लोगों की मानें तो सेना की वर्दी में जवान विजय पाल जो की 50 आर्म्स जोधपुर में कार्यरत है. आरोपी पिछले कई दिनों से जोधपुर के महिला कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे कर रहा था. इसको लेकर जगारूक व्यक्ति इस पर गिनरानी रखे हुए थे. गुरुवार एक निजी स्कूल की टीचर के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथों लोगों ने आरोपी जवान को दबोच लिया.
सूचना के बाद यातायात पुलिस के साथ ही पुलिस गश्ती दल भी मौके पर पहुंची और आरोपी जवान को महिला की मौखिक शिकायत पर हिरासत में लिया.
फिलहाल आरोपी जवान से उदयमंदिर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, पुलिस ने सेना के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है.