आरा (बिहार)। इन दिनों मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच कर रहे शिक्षकों को छात्रों द्वारा दिये गये अजीबोगरीब जवाब का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में आठवीं की परीक्षा में दीवानी मामले को लेकर कुछ छात्रों द्वारा दिए गए जवाब को पढ़कर शिक्षक हैरत में पड़ गए थे। अब दसवीं क्लास की आंसर सीट जांच कर रहे शिक्षकों ने एक छात्र द्वारा लिखा गया, स्कूल का मतलब पढ़कर हैरान हो गए।
दरअसल, अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका जांच रहे एक शिक्षक को एक ऐसे छात्र का आंसर सीट मिला, जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। परीक्षार्थी ने अंग्रेजी की कॉपी में सवालों का जवाब देने के बाद अंतिम पृष्ठ पर जोक के अंदाज में खुद से सवाल पूछा और फिर उसका जवाब दिया।
छात्र ने लिखा है कि शिक्षक, विद्यार्थी से सवाल पूछते हैं कि स्कूल क्या होता है। बच्चा जवाब देता है- स्कूल वह स्थान है, जहां हमारे बाप को लूटा जाता है तथा हमें कुटा जाता है...(समाप्त) धन्यवाद। इसके बाद उसने उतर-पुस्तिका में एक कार्टून भी बना दिया है।
यह तो सिर्फ एक परीक्षार्थी की बात है। ऐसे कई परीक्षार्थियों ने उजूल-फिजूल बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर शिक्षक सकते में पड़ जा रहे हैं। कॉपी जांच करने में जुटे एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई परीक्षार्थियों ने उतर पुस्तिका में सवालों का जवाब देने के बदले अट-पटी बातें लिखी है, तो किसी ने खुद को गरीब होने का हवाला देकर पास करने की गुहार लगायी है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों ने अपना मोबाइल नंबर लिख कर बात करने का आग्रह किया है, तो कई ने उतर-पुस्तिका पर प्रश्न-पत्रों को ही उतार दिया है। कई ने आंसर सीट के साथ पैसे को भी नत्थी कर डाला है।