जैसलमेर (राजस्थान)। शराब की दुकानों और ठेकों से तंग राज्य की महिलाएं अलग-अलग शहरों में लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं जैसलमेर के रामगढ़ कस्बे में सुबह एक शराबी की अश्लील हरकत से परेशान महिलाओं ने उसकी धुनाई कर दी और मोहल्ले के सामने वाली शराब की दुकान में सेल्समैन को घंटों कैद कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामगढ़ कस्बे में कुमार मोहल्ला, भील मोहल्ला और मेघवाल मोहल्ले के सामने एक शराब की शॉप है जो मोहल्ले की महिलाओं के लिए परेशानी का सबब है। सोमवार सुबह 10 बजे एक शराबी मोहल्ले के सामने वाली रोड के बीच में खड़ा होकर अपनी पैंट उतारकर अश्लील हरकतें कर रहा था। सामने खड़ी कुछ महिलाओ ने शराबी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। देखते-देखते कुमार मोहल्ले की करीब 20 महिलाएं जमा हो गईं। इसी बीच शराबी अपनी जान बचाकर भाग निकला। महिलाएं इकट्ठा होकर शराब की शॉप की ओर बढ़ीं। गुस्से से तमतमाईं महिलाओं को अपनी ओर बढ़ता देख सेल्समैन ने शॉप के भीतर ही बैठकर शटर गिरा दिया। ऐसे में महिलाओं ने शटर पर पत्थर फेंका और धरने पर बैठ गईं। सेल्समैन करीब 2 घंटे शॉप में ही कैद रहा। घटना की सूचना रामगढ़ थाने की पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को खूब समझाया। महिलाओं को कहना है कि मोहल्ले के सामने शराब की दुकान हटनी चाहिए। ऐसे में पुलिस ने ठेकेदार से बात करने का कहकर महिलाओं को शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे अपने घर गईं और मामला ठंडा हुआ।