$ 0 0 काशीपुर | UPUKLiveकाशीपुर के ग्राम फरोजपुर निवासी मीनाक्षी ने ग्राम गढ़ीनेगी निवासी जावेद पुत्र माकूल अली पर बहला-फुसलाकर दिल्ली भगा ले जाने व शारीरिक शोषण करने एवं जेवर छीनकर वहां से भगा देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।