अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा।देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान लोगों और पशुओं के लिए जानलेवा साबित होगी। साथ ही इस हाईस्पीड ट्रेन से न तो आम यात्रियों को कोई सुविधा मिलेगी और न ही ताजनगरी के पर्यटन उद्योग को कोई फायदा मिलेगा। यह कहना है कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय महामंत्री शब्बीर अब्बास का।
गतिमान एक्सप्रेस के शुरु होने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता ने कहा है कि इस हाईस्पीड ट्रेन से सबसे बड़ा खतरा यह है कि दिल्ली-आगरा रुट पर ट्रैक के दोनों ओर अनेक घनी बस्तियां और ग्रामीण इलाके हैं जिसके कारण तमाम लोग दिनभर पटरी पार करते रहते हैं। दुधारु पशुओं भैंस व गायों का भी आवागमन होता रहता है। 160 किलोमीटर की रफ्तार वाली ट्रेन से उक्त सभी की जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। गतिमान के अंतिम ट्रायल के दौरान आगरा के रुनकता क्षेत्र में दो बच्चों की बलि यह ट्रेन ले चुकी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आगरा शहर के भाजपा नेताओं ने आगरा की जनता से तमाम वायदे किये थे। एयरपोर्ट, खण्डपीठ, पानी, बिजली पर भाजपा प्रतिनिधियों ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद कोई वायदा पूरा नहीं किया तथा जनता के साथ धोखा किया। जबकि शहर के भाजपा नेताओं तथा प्रतिनिधियों को मिलकर शहर के विकास के लिए काम करना चाहिए।
श्री शब्बीर अब्बास ने कहा कि गतिमान एक्सप्रेस से पर्यटक तो आगरा आयेंगे लेकिन ताजनगरी के पर्यटन को उसका फायदा नहीं मिलेगा। दिल्ली से आगरा की दूरी कम होने से पर्यटकों का नाइट स्टे पहले से भी और कम हो जाएगा। इस ट्रेन का न्यूनतम किराया 950 और अधिकतम 1500 रुपए हैं जिसके चलते आम यात्रियों के लिए गतिमान में सफर करना संभव नहीं है। आगरा के लिए यह ट्रेन कोई सौगात नहीं बल्कि आफत साबित होगी। कांग्रेस नेता के अनुसार यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली-आगरा ट्रैक के दोनों ओर सुरक्षा की दृष्टि से पक्की दीवार खड़ी करने के लिए दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। दीवार निर्माण का कार्य उस समय प्रारम्भ भी हो गया था लेकिन केन्द्र में एनडीए सरकार के काबिज होते ही यह कार्य रुकवा दिया गया था। वर्तमान रेलमंत्री सुरेश प्रभु बेमतलब गतिमान शुरु कराने का श्रेय लेकर खाली ढोल बजा रहे हैं जबकि उक्त टैªक पर हर सुबह और शाम जानलेवा खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल शब्बीर अब्बास के नेतृत्व में डीआरएम को ज्ञापन सौंपेगा।