नई दिल्ली। सोनीपत के गांव देवरो के मुसलमान पिछले कई दिनों से अत्यधिक चिन्ता और बेचैनी से पीड़ित हैं गौरतलब है कि 2 अप्रैल को एमएलए कविता जैन ने गांव की प्राचीन मस्जिद के आंगन में स्थानीय मुसलमानों की रज़ामंदी के बिना सामुदायिक केंद्र खोलने के लिए समुदाय सेंटर लिखा पत्थर वहां गाड़ कर उसका नियमित उद्घाटन किया।
विधायक के इस अवैध उपलब्धि से गांव के मुसलमान काफी भय और दहशत में हैं और उन में कई सारे मुर्तद होने के दर पर हैं। गावों के लोगों का कहना है कि कल तक प्रार्थना करने आते थे वह अब नहीं आ रहे हैं और दजनों मुसलमान गांव के मंदिर में जा रहे हीं।लोगों ने बताया कि अब से दो महीने पहले भी हमें इसी तरह से दहशत में डाल कर पीड़ित किया गया था जिसके बाद से ही हम लोग दहशत में हैं।
दहशत के बावजूद भी हम लोगों ने यह मालूम लिया कि आखिर मस्जिद में ऐसा करने का क्या मंशा है तो उन लोगों ने कहा हमें ईदगाह की सभी जमीन चाहिए बस, तो हम गांव के मुसलमानों ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और ईदगाह का आधा एकड़ जमीन नहीं देंगे, जिसके बाद उनकी नीयत मस्जिद की जमीन पर अटक गयी, और कहा कि हम मस्जिद में जमीन पर सामुदायिक केंद्र बनाना चाहते हैं।
बता दें कि अब तक किसी भी मुस्लिम संगठन ने देवरो गावों का दौरा नहीं किया है जिसकी वजह से यहां मुसलमान निराश हैं और अपने आप को असहाय समझ रहे हैं।
इस गावों में राजीव नारायण नामक गड़रिया समुदाय से संबंध रखने सख्स सभी मुस्लिम के घरों के दरवाजों पर ओम का निशान लगवाया जिससे मसलमान अपने आप को आसुरक्षित और भय महसूस कर रहे हैं।
मस्जिद के आंगन में सामुदायिक केंद्र के नाम से जो पत्थर स्थापित किया गया है उस पर मुसलमानों का आरोप है कि बालाजी समिति आरएसएस विचार धारा के लोगों को साथ मिलकर यहां मुसलमानों के गांव से बेदखल करना चाहते हैं। यह लोग चाहते हैं की मुसलमान मस्जिद की जमीन उनके हवाले कर दें या या फिर मुसलमान अपना धर्म तयाग कर हिंदू धर्म को स्वीकार कर लें।
News courtesy- सदा ए भारत