हरिद्वार। शारदा और ज्योर्तिपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि भाजपा अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनाएगी। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि करीब दो वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लगे कि रामलला का मंदिर बन रहा है। अयोध्या में कभी भी कोई मस्जिद नहीं रही। कुछ लोक राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मस्जिद को मुद्दा बना रहे हैं।
जगद्गुरु शंकराचार्य हरिद्वार के कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर स्वार्थपूर्ण राजनीति चल रही है। वर्तमान केंद्र सरकार राम मंदिर के नाम का सहारा लेकर सत्ता में आई पर कुर्सी पर बैठते ही राम को भूल गई।
अब भ्रम फैलाया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकाल में ही मंदिर बनेगा। हकीकत यह है कि भाजपा कभी राम मंदिर नहीं बनाएगी। राम केवल एक पार्टी के राम नहीं हैं। पूरे विश्व का उन पर अधिकार है। मंदिर का निर्माण बड़े विद्वान और संत मिलकर करेंगे।