Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

मुसलमानों के पिछड़ेपन की वजह कांग्रेस: नक़वी

$
0
0
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भारत में मुसलमानों के पिछड़ेपन का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भारत में मुसलमानों का पिछड़ापन धर्मनिरपेक्ष राजनीति की खतरनाक साज़िश का हिस्सा है |

असम में बिलासिपारा ,मंकाचार और गोलकगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दशकों के दौरान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मुसलमानों के प्रतिशत में वृद्धि से साबित होता है कि “धर्मनिरपेक्षता की वोट बैंक की राजनीति” से ग़रीब मुसलमान गंभीर रूप से प्रभावित हैं |
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री ने असम के लोगों से इस बार भाजपा को वोट देने के लिए कहा और कहा कि इससे वे गरीब लोगों और राज्य की दशा में सुधार ला सकते हैं |

उन्होंने कहा “’भाजपा को दिया वोट भ्रष्टाचार के राजनीतिक दीमक के लिए एक झटका साबित होगा,|

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दल मुसलमानों को अनपढ़ और ग़रीब रखकर उनके बीच असुरक्षा की भावना पैदा करके राजनीतिक रूप से मुसलमानों का दोहन कर रहे हैं |

उन्होंने कहा कि “धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दे” ग़रीब मुस्लिम समुदाय के विकास को रोकने के लिए उठाए गये थे |जितना पैसा अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक सशक्तिकरण के नाम पर “कागज पर खर्च’ किये गये हैं अगर ये पैसा ईमानदारी से खर्च किया गया होता तो वहाँ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वर्गों का एक भी व्यक्ति नहीं होना चाहिए था |लेकिन जो पैसा ग़रीबों के विकास के लिय था वह दलालों, बिचौलियों और भ्रष्ट लोगों को पहुंचा है |

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने “सत्ता के दलालों की नाकाबंदी और दिल्ली में सत्ता के गलियारों से ‘लूट-लॉबी’ को बाहर करने के लिए सुनिश्चित कदम उठाए हैं |
नक़वी ने कहा कि “हमारी सरकार इस बात की निगरानी के लिए है कि हर पैसे को गरीब पर ईमानदारी से खर्च किया जाए जिससे उनका बेहतर ढंग से विकास हो |

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने असम में पिछले 15 वर्षों के दौरान गरीबों के अधिकारों को लूटा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।”जो लोग ग़रीबों के विकास में रुकावट बने हुए हैं उनको सख्ती से दण्डित किया जायेगा” |

नकवी ने असम के लोगों को भाजपा द्वारा अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों की समृद्धि और सुरक्षा की गारंटी का आश्वासन भी दिया |सिआसत 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>