नई दिल्ली। पुणे निवासी कार्यकर्ता हेमंत पाटिल को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी व महाराष्ट्र से विधायक वारिस पठान के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी मिली है। भारत माता की जय बोलने से इनकार करने वाले इन दोनों नेताओं के खिलाफ पाटिल ने कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार पाटिल ने बताया कि उन्होंने पुणे के विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन में याचिका वापस लेने को लेकर धमकी भरा पत्र मिलने पर आईपीसी की धारा 507 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर पीएन सुपेकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है और उसकी जांच की जा रही है। मराठी भाषा में पाटिल को लिखे पत्र में कहा गया है कि ओवैसी मुस्लिमों के लिए भगवान की तरह हैं उनके खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।