भोपाल।मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में बन रहे नए कलेक्टर ऑफिस में 'डांस बार'सा नजारा दिखा. यहां रंगपंचमी के मौके पर एक 'डीजे पार्टी'का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों के साथ जमकर अश्लील डांस किया गया.
अशोक नगर जिले में नया कलेक्टर कार्यालय बन रहा है. इस सरकारी भवन का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार ने देर रात को डांस पार्टी का आयोजन किया था. इस अश्लील डांस पार्टी में ठेकेदार के अलावा कई बाहरी लोग ठुमके लगाते हुए नजर आए. यह सबकुछ ठीक पुलिस की नाक के नीचे होता रहा.
दरअसल, नए कलेक्टर ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर दो पुलिस थाने हैं. इसके बावजूद यहां अश्लील डांस पार्टी चलती रही. नए बन रहे कलेक्टर ऑफिस में अश्लील डांस पार्टी के खुलासे के बाद प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है. एसडीएम इच्छित गणपले ने बताया कि बगैर अनुमति के इस तरह की पार्टी के आयोजन करने पर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.