Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार फाइनल में किया प्रवेश

$
0
0
नई दिल्ली। कप्तान मेग लेनिंग (55) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने चौथी बार टी-20 विश्‍व कप के फाइनल में प्रवेश्‍ा किया। दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड पर पांच रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बना सकी।
133 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। चार्लोट एडवर्ड्स (31), टैमी बियूमोंट (32) और साराह टेलर (21) ने शानदार शुरुआत करके इंग्‍लैंड को फाइनल में पहुंचाने की तैयारी कर ली थी। मगर इन तीनों के आउट होने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड पर शिंकजा कस लिया।

नताली सिवर (0), हीथर नाइट (1) और कैथरीन ब्रंट (11) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हो गए। डेनियल याट 10 रन बनाकर नाबाद रही, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। इंग्‍लैंड को आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया की फैरेल ने सिर्फ सात रन खर्च करके ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया।

ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से मीगन शूट ने दो जबकि एलिसा पैरी, रीने फैरेल, कर्स्‍टन बीम्‍स और एरिन ओसबोर्न ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मेग लेनिंग (55) ने कप्‍तानी पारी खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को सशक्‍त स्‍कोर तक पहुंचाया। लेनिंग के अलावा एलिसा हिली (25) ने भी उम्‍दा पारी खेली। लेनिंग ने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना किया और 6 चौके जमाते हुए टी-20 करियर का 9वां अर्धशतक जमाया। उन्‍हें श्रबसोल ने रनआउट किया।

इंग्‍लैंड की तरफ से नताली सिवर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। लॉरा मार्श और जैनी गन को एक-एक सफलता मिली।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>