फतेहपुर।उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के आलमपुर गांव में बुधवार को होली का रंग पड़ने पर बवाल हो गया। दो वर्ग आमने-सामने आ गए। इसमें ग्राम प्रधान व उसके भाई समेत छह लोग घायल हो गए। इस दौरान पथराव व आगजनी हुई। लोगों ने ग्राम प्रधान के भाई का घर फूंक दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल के साथ मौके पर अधिकारी पहुंचे तब स्थिति संभली। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
सुबह बच्चे होली खेल रहे थे। तभी वहां से निकल रहे बगल के गांव मुल्लनपुर निवासी अबरार कोटेदार के पुत्र रेहान पर उन्होंने रंग डाल दिया। इस पर ग्राम प्रधान कृष्णपाल के भतीजे सचिन व रेहान के बीच झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।
कुछ देर बाद मुल्लनपुर से दर्जन भर लोग लाठी, डंडे लेकर आ गए और ग्राम प्रधान कृष्णपाल, उनके भाई बिदा प्रसाद, भिखारीलाल, अनिल कुमार, राजेन्दर कुमार, दिलीप कुमार आदि को पीटने के बाद बिदा के घर को आग लगा दी। इस दौरान पथराव भी हुआ। दूसरे वर्ग के लोग भी जुट गए तो बवाल कर रहे लोग भाग निकले। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग बुझाई।
एसओ संजय सिह, पुलिस व पीएसी तथा मोबाइल टीमों के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर बात की। बताते हैं कि घटना के पीछे कोटे का विवाद है। हमले का मुख्य आरोपी कोटेदार ही है। डीएम एवं एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सांकेतिक तस्वीर।