अलीगढ़ | UPUKLive
बीते सप्ताह झारखण्ड के लातेहार जिले में कथित तोर पे दो पशु व्यापारियों की हत्या के विरोध में एएमयू के छात्रों ने एक पीस मार्च का आयोजन किया। जिसमे एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट दित्य को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर घटना के दोषियों को सजा देने की मांग की गयी. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह झारखंड में दो लोगो कि हत्या गोरक्षा समिति के कुछ लोगो ने कर दी थी जब मर्तक पशु बचने बाजार जा रहे थे. मरने वालो में एक 14 साल बच्चा भी था.
छात्रों ने मंगलवार की शाम ७ बजे लाइब्रेरी कैंटीन से बाबे सय्यद गेट तक मार्च निकला जिसमे छात्रों के हाथो में पोस्टर थे जिसपे बीफ कारोबार बंद करो, दोहरी नीति बंद करो, आदि नारे लिखे थे. बाबे सय्यद गेट पे पहुँच कर सीनियर छात्र अब्दुल क़ादिर पाशा रिसर्च स्कॉलर कानून संकाय ने राष्ट्रपति के नाम लिखित ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट और प्रॉक्टर प्रोफ. मोहसिन खान की मौजूदगी में छात्रों को पढ़कर सुनाया. जिसमे छत्रो ने मांग की हैं कि हिन्दुस्तान में बीफ कारोबार को बंद किया जाए. गाय रक्षा के लिए केंद्र सरकार एक मजबूत कानून का गठन करे जिसे रोज़ रोज़ गोरक्षा के नाम पे होने वाली हत्याएं रुकनी चाहिए. तथा साथ ही मर्तक आश्रित परिवार को २५ लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए.
