आगरा । जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने होली के अवसर पर जिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को खुले रखने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि होली अवकाश 23, 24, 25 मार्च के लिए चिकित्सक पैरामैडिकल/स्टाफ की राउण्ड द क्लाॅक ड्यूटी लगा दें तथा स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल में तैनात डाॅक्टर्स व स्टाफ के नाम तथा दूरभाष संख्या जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
↧