नई दिल्ली। भारत-पाक मैच से पहले पाक की जीत पर स्ट्रिप डांस करने का वादा करने वाली पाक मॉडल कंदिल बलोच की इच्छा अधूरी रह गई और पाक मैच हार गया। मैच हारने के बाद बलोच ने अफरीदी पर जमकर भड़ास निकाली। इसके बाद अब बलोच अपने नए कदम को लेकर खबरों में हैं।
दरअसल इस पाकिस्तानी मॉडल ने ट्विटर पर कोहली को हैशटेग करते हुए इशारों-इशारों में प्यार का इजहार किया है। बलोच ने ट्विट में लिखा-"विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्या?#qandeelbaloch #viratkholi-फिलिंग इन लव"।
बता दें कि टी-20 विश्व कप से पहले खबरें आई थीं कि कोहली और अनुष्का में ब्रेकअप हो चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी से कोहली ने सबकी तारीफें बटोरी हैं और लगता है कंदिल भी अब उनके प्यार में पड़कर अनुष्का से कोहली की दूरी का फायदा उठाना चाहती हैं।