महाराष्ट्र विधानसभा में एक विधायक का भारत माता की जय न कहने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान भी सोमवार को इस मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सिख महिलाओं की किसी भी रूप में पूजा नहीं करते हैं इसलिए वे भारत माता की जय नहीं कहेंगे।
पार्टी के दो कार्यकर्ताओं से बठिंडा की सेंट्रल जेल में मुलाकात करने के बाद मान ने कहा कि बीजेपी के अनुसार जो भी व्यक्ति भारत माता की जय नहीं कहेगा वो देशभक्त नहीं है और उसे देशद्रोही कहा जाएगा।
खालिस्तान के समर्थक मान ने कहा कि सिख वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह कहते हैं। बीजेपी को पता होना चाहिए कि सिख वंदे मातरम भी नहीं कहते हैं। इसके साथ ही गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को लोगों पर नहीं थोपा जाना चाहिए जैसा कि भाजपा शासित हरियाणा में हो रहा है।
यह मामला तब चर्चा में आया जब एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान ने भारत माता की जय कहने से मना कर दिया लेकिन जबकि वह जय हिंद कहने के लिए तैयार था। लाइवइंडियाहिंदी