लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइराना थाना में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जहां थाने में खड़ी एक जीप अपने आप चलने लगी। जीप को इस तरह अचनाक चलता देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भाग गए। उन्होंने किसी तरह जीप का डीजल निकाला और टायर के पास ईंट रखकर जीप को अपने काबू में किया।
जानकारी के अनुसार कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज ने एक जीप को बिना कागजात के पकड़ा था। इसी वजह से रात में जीप को चौकी पर खड़ा कर दिया गया। जिसके बाद जीप अपने आप ही स्टार्ट होकर चलने लग गई। इस नजारे को देखकर चौकी पर तैनात होमगार्ड डर के भागने लगा। जब पुलिस वालों ने जीप को घेरा तो पाया कि ड्राईवर सीट पर कोई भी नहीं था। इसे देखकर सभी पुलिसवाले हैरान रह गए।
वहीं दूसरी तरफ कोइरौना थानाध्यक्ष हरिवंश यादव का कहना है कि जीप की यह घटना बहुत हैरान करने वाली है। घटना के बाद उन्होंने जीप से डीजल निकलवाया और टायर के आगे ईंट लगवा दी गई। ये सब करने के बाद भी जीप काफी समय तक स्टार्ट रही। इस घटना के बाद से भूत प्रेत और किसी आत्मा की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।