भैंसा (तेलंगाना)। हिन्दू वाहिनी ने AIMIM सदर अकबरुद्दीन ओवैसी के रैली पे हमला कर दिया है ,ओवैसी जब भैंसा में गोल्ड ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने आये थे तभी हिन्दू वाहिनी के कुछ सदस्यों ने हमला कर दिया .
सिआसत की रिपोर्ट के अनुसार हिन्दू वाहिनी और मीम के हिमायतियो में जमकर पथराव हुआ .पुलिस को स्थिति को सँभालने के लियें लाठीचार्ज करना पड़ा है .खबर लिखें जाने तक पुलिस ने आसपास के इलाक़े में गश्त बड़ा दी है और हालात को काबु करने की कोशिश कर रही है