बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में महज 60 रुपये की घड़ी चोरी करने के इल्जाम में एक दलित की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी यशवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि बबेरु थाना क्षेत्र के साथी गांव में शराब के नशे में धुत्त चुनमुन पटेल नामक व्यक्ति ने दलित वर्ग के कोठारी नाम के शख्स को लाठी-डंडों से कथित तौर पर पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में कोठारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पटेल को शक था कि नशे की हालत में गिरी उसकी घड़ी कोठारी ने चोरी कर ली है। इसी वजह से उसने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चुनमुन पटेल की तलाश शुरू कर दी है।