लखनऊ। कुमारगंज थानाक्षेत्र के उधरनपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर रविवार को सुबह मदरसा का निर्माण कराए जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच निर्माण रोकने को लेकर कहासुनी के दौरान जैसे ही पुलिस पहुंची, एक पक्ष आक्रामक हो गया और पथराव शुरू दिया। पथराव में एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
अमर उजाला के अनुसार मौके पर पुहंची पीएसी व अतिरिक्त फोर्स ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। दर्जनभर ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों हालात का जायजा लिया है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
गांव के एक इलाके में 22 लोगों को प्रशासन ने आवासीय पट्टा दे रखा है। इसी के पास खाली भूमि पर रविवार को एक समुदाय के लोग सुबह करीब नौ बजे मदरसे का निर्माण शुरू करवा दिए। आनन-फानन में नींव खोदने खोदने लगे और ईंट-बालू भी मंगा लिया गया। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति की और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर दोनों समुदाय की भीड़ जुट गई।