मणिपुर की राजधानी इंफाल में कक्षा छह में पढ़ने वाले बच्चे की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि फीस न जमा कर पाने की वजह से स्कूल के लोगों ने नाबालिग छात्र की जान ले ली। पुलिस ने सुरेश तोंगब्राम नाम के इस छात्र की हत्या की शिकायत दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक छात्र के पिता बिरा तोंगब्राम ने कहा, 'गरीब किसान होने की वजह से मैं अपने बेटे की हॉस्टल और स्कूल की फीस नहीं भर पाया। दो साल पहले उसका ऐडमिशन लांगोल स्थित स्कूल में कराया था।
स्कूल प्रशासन ने मुझसे कहा कि फीस जमा कर दो नहीं तो वह बेटे को मुझसे दूर कर देंगे। मैं उसे लेने के लिए स्कूल गया था, लेकिन वहां कहा गया कि जब तक फीस नहीं जमा करोगे बच्चे को नहीं ले जा सकते।'