बरेली। विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है।
यूपी के बरेली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि देश की रक्षा भाषणों से नहीं होती. देश की रक्षा बन्दूक की गोली, तोप और तलवारों से होती है।
उन्होंने कहा, 'अगर पुलिस रबड़ की गोली भी नहीं चलाएगी तो मरने के लिए कौन सा पुलिस वाला रहेगा. जो लोग पाकिस्तान की बात करते हैं, सेना को आदेश करो कि उन्हें गोली मार दो. ऐसे लोगों को रबड़ की गोली से मत मारो, लोहे की गोली मार दो।