अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। आगंतुक पुस्तिका में राष्ट्रपति ने लिखा, 'एक स्थान जिसे हम देखना चाहते हैं. वास्तव में यह भारत की महानता और कला की गुणवत्ता का गवाह है.'
17वीं सदी के स्मारक की देखरेख करने वाले (केयर टेकर) मुन्नाजर अली के अनुसार, राष्ट्रपति ताज महल परिसर में करीब एक घंटे तक रहे। राष्ट्रपति ने संदेश में आगे कहा, 'इस दौरे को सफल बनाने में काफी समय देने और प्रयास करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं. सही में यह विश्व के आश्चर्यों में शुमार होने लायक है। इस दौरान उनके साथ गाइड शमशुद्दीन रहे। नई दिल्ली में सोमवार को क्याव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है।