
रैली में उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के वादे बुरे दिन में बदल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सांप्रदायिकता बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों और अति पिछड़ा वर्ग को बहला रही है. कांग्रेस पर तीखे बोले बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा और रथयात्रा से कुछ भला नहीं होने जा रहा है। बीजेपी की हालत यूपी में इतनी खराब हो गई है कि ये अब बीएसपी के रिजेक्टेड माल को भी बिना किसी जांच पड़ताल के लेने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र से दिल्ली की कानून व्यवस्था तो संभल नहीं रही है वह उत्तर प्रदेश की क्या संभालेगी।
आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. गरीबों के पैसे से बनने वाली बुलेट ट्रेन से अमीरों को फायदा हो रहा है. हमारे विपक्षी हमें सत्ता में आने से रोकने के लिए तरह तरह के षड़यंत्र अपना रहे हैं।