Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

काइली जेनर ने अपने सुडौल ब्रेस्ट को लेकर किया खुलासा

$
0
0
लॉस एंजेलिस। टेलीविजन रियलिटी सेलिब्रिटी काइली जेनर को उनके हॉट एंड बोल्ड स्टाइल के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर डाली जिसको लेकर एक के बाद एक विवादित कमेंट आने लगे। काइली की तस्वीर को देखकर लोगों ने उनके सुडौल स्तन पर सवाल किया। हर किसी को लग रहा था जैसे काइली ने ब्रेस्ट इमप्लांट करवाया है।

इंस्टाग्राम पर काइली ने कुछ दिन पहले अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसपर लगातार कमेंट आ रहे हैं। इसमें उनसे सुडौल स्तन को लेकर कमेंट किए गए हैं। कमेंट में लोग जानना चाहते हैं कि उनके स्तन इतने शानदार कैसे लगते हैं। लोगों का मनना है कि काइली ने ब्रेस्ट इमप्लांट करवाया है। 

टीवी स्टार ने सबके कमेंट को देखने के बाद इस बात से पर्दा उठाया कि उन्होंने कभी भी ब्रेस्ट इमप्लांट नहीं करवाया। उनके सुडौल स्तन प्राकृतिक हैं इसके लिए किसी चिकित्सा की सहायता नहीं ली है। 

उन्होंने आगे बताया कि उनके यह सुडौल स्तन जल्द ही छोटे होने वाले हैं। उनका आकार बदल जाएगा और यह मेरे लिए बहुत बुरा दिन होगा। 

कुछ दिन पहले ही काइली ने खुलासा किया था कि मेट गाला में जो उन्होंने ड्रेस पहनी थी वह उन्हें जख्मी कर गई थी। इस विशेष ड्रेस को पहनकर जब काइली जेनर गाला में गई तो उनके पैर के कई भाग में चोट लगी है। इस चोट की वजह से उनके पैर के काफी सारा खून निकल रहा था। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles