फ्रांस के पूर्व कंजरवेटिव राष्ट्रपति निकोला सरकोजी ने फुल बॉटी बुर्कीनी स्विमसूट को भड़काऊ बताया है। सरकोजी ने कहा है कि बुर्कीनी 'कट्टर इस्लाम'का सपॉर्ट करती है। फ्रांस के केन्स में फुल बॉडी स्विमसूट यानी बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसे लेकर मुस्लिमों में रोष है।
सरकोजी ने कहा है कि हम औरत को कपड़ों के पीछे कैद नहीं करते। बुर्कीनी एक इस्लामिक स्विमिंग सूट है जिसमें पूरा शरीर ढका रहता है। विपक्ष के बड़े नेता सरकोजी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकोजी को सबसे पहले नवंबर में होने वाली प्राइमरी को जीतना होगा। यहां सरकोजी को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।
सरकोजी ने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो फ्रेंच यूनिवर्सिटियों में सभी तरह के धार्मिक चिन्हों को बैन कर देंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकोजी अपने कैंपेन में परदेशियों और सुरक्षा के मुद्दे को उठा सकते हैं।