अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद। थाना खोडा पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 20.00 बजे सोम पुस्ता से अभियुक्त इमाइल पुत्र सकुर खान निवासी गली नं0 02 भारतनगर थाना खोडा जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 24 पव्वै अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 19.20 बजे श्याम पार्क से अभियुक्त संदीप पुत्र रणजीत निवासी झुग्गी झोपडी रेलवे स्टेषन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 59 पव्वै अग्रेजी षराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है।
अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना भोजपुर पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 17.45 बजे तलहेटा चैराहे के पास से अभियुक्त सुबोध उर्फ बिल्ला पुत्र राज कुमार त्यागी निवासी ग्राम तलहेटा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 60 पव्वै अग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेष मार्का बरामद हुए है।
तंमचे सहित अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मसूरी पुलिस ने दिनांक 18.03.16 को समय प्रातः 10.00 बजे काजीपुरा तिराहे के पास से अभियुक्त सलीम पुत्र सोहनपाल निवासी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
नषीली गोलियाॅ सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 17.03.16 की रात्रि समय 10.00 बजे सूर्यनगर गेट के पास से अभियुक्त पूरन पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम कुबेरनगर थाना गांधीनगर जनपद गांधीनगर गुजरात 2. शंकर पुत्र हेमराज निवासी जे0जे0 कालोनी गेवला थाना कंजावला दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 500 नषीली गोलियाॅ बरामद हुई है।