लखनऊ। चारबाग में ओवर ब्रिज पर नशे में धुत दरोगा जी कुछ इस अंदाज़ में पाये गए। इनका नाम हरिशंकर सिंह है। ये 2007 बैच के रैंकर दारोगा हैं। जीआरपी लखनऊ मे सिपाही और दीवान रह चुके हैं। नाका, सआदतगंज, इंदिरानगर थानों पर वर्ष 2010 से 2016 तक सेवा दे चुके हैं।
इस बीच दो बार सस्पेंड लाईनहाजिर भी हो चुके हैं। इस समय शहर कोतवाली हरदोई में तैनात हैं। रंगीन मिजाज़ दरोगा जी का एक और ताज़ा मामला तब देखने को मिला जब दरोगा जी ओवरब्रिज पर सेकड़ों लोगो की मोजुदगी मे माशूका को बाहों मे भरते नज़र आये।
पब्लिक प्लेस पर वर्दी पहने दरोगा जी को इस तरह की हरकतें करते देख लोगो ने दरोगा जी की करतूत को कैमरे मे क़ैद कर लिया और बाद मे सूत्रों की माने तो मामला सोशल मिडिया मे आने के बाद आला अधिकारियों ने दरोगा जी को एक बार फिर सस्पेंड कर दिया।