Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

मायावती की आंधी में मोदी और मुलायम का होगा सफाया

$
0
0
नई दिल्ली।यूपी में विधानसभा सभा चुनाव 2017 में होने वाले हैं लेकिन एक साल पहले ही सभी दल कमर कस चुके हैं. एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे के मुताबिक मायावती की आंधी में सभी के किले ध्वस्त हो जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज से हालांकि लोग संतुष्ट हैं लेकिन यूपी में इनका जलवा अभी बरकरार नहीं दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक सपा को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है.

 2012 में किसको कितनी सीटें मिलीं?

बीजेपी को 42 बीएसपी को 80, सपा को 228, कांग्रेस 29 और आरएलडी को 8 और अन्य के हिस्से 16सीटें थीं.

अभी यदि यूपी में विधानसभा चुनाव हुए तो देखिए किसको कितनी मिलेंगी सीट?

बीजेपी को 120

बीएसपी को 185

 सपा को 80

कांग्रेस और आरएलडी को 13 और अन्य के हिस्से 5 सीटें आएंगी.

अभी चुनाव हुए तो किसको कितना फीसद मत मिलेगा?
बीजेपी को 24 फीसदी, बीएसपी को 31 फीसदी, सपा को 23, कांग्रेस और आरएलडी को 11 और अन्य को 11 फीसदी मत मिलेंगे

 अभी चुनाव हुए तो किस क्षेत्र से किसको कितनी सीटें मिलेंगी?

बीजेपी- अवध से 19,
 बुंदेलखंड से 5, पश्चिम प्रदेश से 32, पूर्वांचल से 64

बीएसपी- अवध से 31, बुंदेलखंड से 11, पश्चिम प्रदेश से 80, पूर्वांचल से 63

कांग्रेस- अवध से 1, बुंदेलखंड से 1, पश्चिम प्रदेश से 3, पूर्वांचल से 8

सपा- अवध से 12, बुंदेलखंड से 2, पश्चिम प्रदेश से 28, पूर्वांचल से 38

अन्य- अवध से 0, बुंदेलखंड से 0, पश्चिम प्रदेश से 2, पूर्वांचल से 3

 1. यूपी में सीएम की पहली पसंद कौन ?
मायावती अभी विपक्ष में हैं लेकिन अखिलेश के मुकाबले ज्यादा लोग उन्हें सीएम देखना चाहते हैं. मायावती को 31 फीसदी, अखिलेश को 30 फीसदी, राजनाथ को 18 फीसदी वरुण गांधी को 7 फीसदी स्मृति को 4 फीसदी और प्रियंका गांधी को 2 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.
2. चार साल में अखिलेश सरकार का काम कैसा ?
इसके जवाब में यूपी में अखिलेश यादव सरकार से 32 फीसदी लोग संतुष्ट हैं, जबकि 34 फीसदी ने खराब और बहुत खराब कहा. 7 फीसदी ने बहुत अच्छा, 25 फीसदी ने अच्छा, 29 फीसदी ने औसत, 23 फीसदी ने खराब और 11 फीसदी लोगों ने बहुत खराब बताया है.

3. यूपी चुनाव में 2017 में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है ?

यूपी में बेरोजगारी को लोग सबसे बड़ा मुद्दा चुनाव के लिए मानते हैं. 29 फीसदी लोग बेरोजगारी, 22 फीसदी महंगाई, 17 फीसदी भ्रष्टाचार, 15 फीसदी लोग गरीबी को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं.

4. यूपी में अयोध्या, मथुरा, काशी जैसे मुद्दे लुभा पाएंगे ?

ज्यादातर वोटर मानते हैं कि अयोध्या, मथुरा, काशी में मंदिर जैसे मुद्दों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

34 फीसदी लोगों का मानना है कि ऐसे मुद्दे लुभा पाएंगे जबकि 47 फीसदी इससे इनकार कर रहे हैं. 19 फीसदी लोग जवाब नहीं दिये.

5. यूपी में कानून व्यवस्था 4 साल में कैसी ?

ज्यादातर लोग मानते हैं कि अखिलेश राज में कानून व्यवस्था पहले से ज्यादा बिगड़ी है.
33 फीसदी लोगों ने कहा कि कानून व्यवस्था सुधरी है तो 60 फीसदी ने कहा कि पहले से ज्यादा बिगड़ी है. इस मुद्दे पर 7 कुछ भी कहने से इनकार कर दिये.
6. आपने किसी बड़े विकास काम के बारे में सुना ?
66 फीसदी लोग मानते हैं कि उन्होंने अपने इलाके में किसी बड़े विकास काम के बारे में नहीं सुना. 25 फीसदी लोगों ने हां तो 66 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया.

7. यूपी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किस सरकार में हुआ ?

39 फीसदी लोग मानते हैं कि अखिलेश सरकार में भ्रष्टाचार ज्यादा रहा. 39 फीसदी लोगों का मानना है कि अखिलेश सरकार में भ्रष्टाचार हुआ तो 24 फीसदी ने कहा कि मायावती सरकार में ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. सबसे अहम बात ये है कि

 21 फीसदी ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि दोनों ही सरकारों में भ्रष्टाचार हुआ है.

8. केंद्र में मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं क्या ?

62 फीसदी लोगों को लगता है कि तमाम मोर्चों पर मोदी सरकार के प्रदर्शन से वो खुश हैं. 62 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से संतुष्ट हैं तो 32 फीसदी असंतुष्ट है. 6 फीसदी लोग कुछ भी कहने से बचे

9. यूपी में एनडीए के 73 सांसदों के काम से खुश हैं?
एनडीए के सांसदों के काम पर ज्यादातर वोटरों ने मुहर लगाई है. 41 फीसदी ने हां तो 38 फीसदी ने ना कहा. 21 फीसदी ने कहा कि पता नहीं.

 कैसे हुआ सर्वे?

एबीपी न्यूज-नीलसन का ये सर्वे 19 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुआ. 403 विधानसभी सीट में से 161 पर ये सर्वे किया गया. कुल 19 हजार 572 वोटरों से राय पूछी गई. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखकर किया गया है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>